फेडरेशन एक लोकतांत्रिक संगठन है, जिसमें प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव होता है, इस बार भी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जांजगीर-चांपा जिला में जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी रविन्द्र राठौर ने कहा पिछले 4 वर्षों में जब मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी तब मैंने आप सभी के सहयोग से,आप सभी के मार्गदर्शन से शिक्षकों के हित में कार्य करने का भरपूर प्रयास किया, हमेशा उनके अधिकार की रक्षा के लिए अपने संगठन के साथियों के साथ खड़ा रहा, आपने भी हमेशा हर मोड़ पर मेरा साथ दिया, चुकी परिवर्तन प्रकृति का नियम है, और परिवर्तन होते रहना चाहिए, इसलिए मैं इस बार आगे जिला अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, लेकिन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन में सक्रिय भूमिका के लिए हमेशा तैयार रहूंगा, प्रदेश में जो सरकार आई है उसने मोदी के गारंटी के नाम पर सहायक शिक्षकों से जो वादा किया है उसे पूरा करवाने के लिए की जान लगा दूंगा,जहां भी शिक्षकों की हित की बात होगी वहां सबसे पहले आप सभी को खड़ा मिलूंगा, आपने पिछले 4 वर्षों में इतना प्यार और सम्मान दिया है,जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है, उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पदाधिकारी का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है
श्रीमती मनीषा चौहान (अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह) भी रही उपस्थित दी शुभकामनाएं,
गोकुल जायसवाल, छबि कुमार पटेल,दिलीप लहरे, दिलीप भारती ,विवेक राठौर, आशीष सिंह, प्रमित सिंह, सुरेश साहू,शशिकांत पांडे, देवेंद्र पांडेय,धीरेन्द्र राठौर, हृदय राठौर, अरविंद यादव, मधु कारकेल, सविता राठौर,महेंद्र कुमार दिव्य, जोइधा राम ताम्रकार,अमरनाथ निर्मलकर, अमित कुमार भानु, रोहित कुमार मांझी, लक्ष्मण प्रसाद बंजारे, घनश्याम सिंह बिंझवार, अरुण कुमार चंद्रा, खमेलाल धीवर, छतराम कश्यप, रामकुमार देवांगन, संजय महिपाल, योगेश कुमार सोनी, विनोद कुमार भारद्वाज, धनसाय साहू, कोमल प्रसाद वैष्णव, संत राम कश्यप, प्रमोद कश्यप, सरोज बंजारे, प्रकाश नारायण शशि, नोहर राम साहू, रमाकांत परोहा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे
0 Comments