G का उच्चारण ग ,ज कैसे होता है?? जाने

 G  का उच्चारण 



अक्षर की गाड़ी चलती जाए,

G जोरों से लहराए और 

कभी ग तो कभी ज कह कर जोरों से चिल्लाए।

अगर अंग्रेजी भाषा के कुछ नियमों को सही ढंग से समझ लिया जाए तो यह आपकी पसंदीदा भाषा बन सकती है . आज-कल अंग्रेजी के बिना काम चला पाना मुश्किल है. ऐसे में इंग्लिश ग्रामर के बेसिक रूल्स जानना ज़रूरी है ।

G के मामले में भी उच्चारण का फ़ॉर्म्युला लगभग वही है जो C के मामले में है— यानी A, O और U से पहले G हो तो उच्चारण ‘ग’ होगा और E, Y और I से पहले G हो तो उच्चारण सॉफ़्ट यानी ‘ज’ होगा। Gan.ges में पहले G के बाद a है इसलिए उसका उच्चारण गंगा वाला ‘ग’ होगा लेकिन बाद वाले G के बाद e है, इसलिए उसका उच्चारण  ‘ज’ होगा। आप इस फ़ॉर्म्युले का नाम दे सकते हैं —

आउ (AOU) कहे तो ग गाना गाऊँ, एयी (EYI) कहे तो  ज जल भरन को जाऊँ।

 तो इस तरह हमने जाना की

कैसे करें G का उच्चारण?

G का प्रमुख उच्चारण आमतौर पर ‘ग’ होता है लेकिन अगर उसके आगे ‘E’ लगा हो तो कई बार उसका उच्चारण ‘ग’ के बजाय ‘ज’ हो जाता है।

इसे आप नीचे बताए गए उदाहरणों से बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.

G+A,O,U=ग

Rule 1: Gun- गन, Gate- गेट, Bag- बैग, Pig- पिग, Great- ग्रेट, Game- गेम, Goat- गोट, Grand- ग्रैंड, Girl- गर्ल, Ground- ग्राउंड, Garnish- गार्निश।

G+E,Y,I =ज 

Rule 2: Page- पेज, General- जनरल, Pigeon- पिजन, Germ- जर्म, Genetic- जेनेटिक, Genes- जीन्स, Generation- जनरेशन

इसी तरह के कुछ उदाहरण देखिए जिनमें G दो बार आया है और फ़ॉर्म्युले के मुताबिक़ दोनों का उच्चारण अलग-अलग  हो रहा है। 

उदाहरण :- 

Gadg.et(गैजिट)छोटा उपकरण

En.gage(इनगेज/एनगेज)ध्यानखींचना

Gor.geous(गॉऽजस/गॉर्जस)बहुत सुंदर

Gi.gan.tic(जाइगैंटिक)विशालकाय

लेकिन सभी मामलों में ऐसा ही नही होता ।इस फॉर्मूले  के कई अपवाद भी है। जो उक्त फॉर्मूले को झुठला कर हमें संदेह में डाल देते है की A, O और U से पहले G का उच्चारण तो अधिकतर मामलों में ‘ग’ ही होता है मगर E, Y और I से पहले G का उच्चारण हमेशा ‘ज’ नहीं होता। अपवाद भी इतने ज़्यादा हैं कि कई बार सोचना पड़ता है कि इसे फ़ॉर्म्युला कहा भी जाए या नहीं।

 जैसे :- 

Gear, Get, Gey.ser, Gift, Girl, Give – इन सबमें G के बाद e या i है मगर उच्चारण ग है। परंतु हम  इसके बावजूद इसके उक्त  फ़ॉर्म्युले  की यथार्थता पर  कुछ अवसर को छोड़कर विश्वास करेंगे  क्योंकि शुरुआती G के मामले में भले ही यहाँ नियम टूटता दिखाई दे रहा हो मगर G जब शब्द के बीच में हो तो यह फ़ॉर्म्युला ज़्यादातर मामलों में  सफल है। 

Post a Comment

0 Comments