संयुक्त संचालक बिलासपुर ने वीडियो कांफ्रेंस में संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश स्थानांतरण से वरिष्ठता होगी प्रभावित जांजगीर डीईओ DEO ने सभी विकासखण्ड अधिकारियों को दिए निर्देश

 पदोन्नति को लेकर जांजगीर DEO ने सभी BEO को दिए निर्देश


शिक्षक साथियों आप सभी को सादर नमस्कार , उम्मीद है आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। साथियों जैसे कि आप सभी को मालूम ही है हमारे इस वेबसाइट   shikshajyoti.com  के माध्यम से हमेशा नए नए और उपयोगी जानकारी निरंतर दिया जाता है। शिक्षा विभाग और शिक्षकों की पूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त करते है।      आज के लेख में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है। यदि आप एक  शिक्षक  है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है  , इसे अंत तक और पूरा जरूर पढ़ें। साथ ही अपने अन्य शिक्षक साथियों को भी जरूर शेयर करें। 

पदोन्नति के संबंध में संयुक्त संचालक , शिक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा VC दिनांक 13.01.2022 में दिये गये निर्देशानुसार पदोन्नति विषयक कार्य के लिये निम्नानुसार निर्देश दिये गये है , जिनका पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

1. पदोन्नति के संबंध में वरिष्ठता सूची मुख्य है , जिनको गंभीरता पूर्वक तैयार करेंगे । 

2. स्वैच्छिक स्थानांतरण में वरिष्ठता प्रभावित होगी । संविलियन के बाद स्वैच्छिक स्थानांतरण पर आये हुए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण तिथि से वरिष्ठता मान्य करेंगे । 

3. वरिष्ठता सूची स्वयं लिपिक के साथ बैठकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वयं सुधार करें । 

4 . वरिष्ठता सूची में कॉलम नं . 09 में शैक्षणिक योग्यता सावधानी पूर्वक भरें । कॉलम नं . 10 में स्नातक के विषय स्पष्ट उल्लेख करें । वाणिज्य विषय को वाणिज्य ही अंकित करें । 

5. पदोन्नति हेतु 03 वर्ष का गोपनीय चरित्रावली अलग - अलग 03 वर्ष का चल - अचल सम्पत्ति अलग - अलग निर्धारित प्रपत्र में सत्र 2018-19 2019-20 एवं 2020-21 का ही उपलब्ध करावें । 

6. शून्य दर्ज संख्या वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध करावें , ताकि वहाँ प्रधान पाठक की पदोन्नति से पदांकित न हो सकें । 

7. न्यायालयीन प्रकरण एवं विभागीय जॉच के प्रकरण स्पष्ट लिखकर भेजें । 

8. जिन शिक्षकों की पदोन्नति प्रधान पाठक के पद पर विगत वर्ष हो चुकी है , और वे कार्यभार ग्रहण नहीं किये है , उनका नाम पदोन्नति हेतु न भेजे , तथा उनकी सेवा पुस्तिका में निर्देशानुसार टिप्पणी करें । 


Post a Comment

0 Comments