अध्याय 3 राज्य की सरकार (भाग-2)
अभ्यास के प्रश्न
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
( 1 ) केन्द्र सरकार का एक प्रतिनिधि प्रत्येक राज्य में होता है जिसे राज्यपाल कहते हैं ।
( 2 ) विधानसभा द्वारा बनाए गए कानूनों का पालन करवाने का काम मंत्रिमंडल का है
( 3 ) जिस दल को बहुमत मिलता है , उसी दल की सरकार बनती है ।
प्रश्न 2. प्रश्नों के उत्तर दीजिए
( 1 ) आप पर किन - किन सरकारों के कानून लागू होते हैं
( अ ) केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार
( ब ) छत्तीसगढ़ सरकार ।
( स ) मध्य प्रदेश सरकार ।
उत्तर – केन्द्र सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार ।
( 2 ) राजनैतिक दल किसे कहते हैं ?
उत्तर –लोगों का वह संगठन जो चुनाव में भाग लेकर सरकार. बनाने की इच्छा रखता हो , राजनैतिक दल कहे जाते हैं । इनकी स्पष्ट नीति होती है और इनका उद्देश्य सरकार बनाना होता है । कांग्रेस , भाजपा , बहुजन समाजवादी पार्टी आदि भारत के राजनैतिक दल हैं ।
( 3 ) चुनाव प्रक्रिया के बारे में 3 मुख्य बातें लिखिए ।
उत्तर– ( 1 ) चुनावी घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जाती है ।
( 2 ) चुनाव कब होगी , नामांकन की तारीख , नाम वापसी की तारीख , मतदान तिथि आदि की घोषणा आयोग द्वारा की जाती है ।
( 3 ) किसी भी चुनाव में प्रत्याशी अपना नामांकन भरता है , नाम वापसी तारीख तक नाम वापस लेता है , चुनाव प्रचार करता है , निश्चित तिथि मतदान होता है , उसके बाद मतगणना की जाती है और सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाता हैं ।
( 4 ) मुख्यमंत्री कैसे बनते हैं ?
उत्तर – विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने पर जिस दल को बहुमत प्राप्त होता है , उसके नेता को राज्यपाल सरकार बनाने का निमंत्रण भेजता है । दल का नेता ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता है साथ ही अपने मंत्रिमण्डल का गठन भी वही करता है । दल में नेता का चुनाव संबंधित पार्टी के विजित प्रत्याशी करते हैं ।
( 5 ) पंच और विधायक के चुनाव में क्या अंतर है ?
उत्तर- पंच और विधायक चुनाव में अंतर–
पंच चुनाव
1. क्षेत्र पंच चुनाव , ग्राम पंचायत के एक वार्ड का चुनाव है ।
2. इसमें मतदाताओं की संख्या सीमित होती है ।
3. पंच चुनाव के लिए कम धन की आवश्यकता होती है ।
4. पंच चुनाव व्यक्ति केन्द्रित होता है ।
5. इस चुनाव के लिए विशेष चुनावी अभियान की आवश्यकता नहीं होती ।
6. पंच चुनाव में विशेष मुद्दों का होना आवश्यक नहीं है ।
7. पंच चुनाव में सरकार की नीतियों की आलोचना नहीं की जाती ।
विधायक चुनाव
1. यह विधानसभा के एक क्षेत्र का चुनाव होता है ।
2. इसमें मतदाताओं की संख्या लाखों में होती है ।
3. विधायक चुनाव में अधिक धन व्यय होता है ।
4. विधायक चुनाव प्रायः पार्टी केन्द्रित होता है ।
5. इस चुनाव के लिए प्रत्याशी . पूरे दमखम के साथ प्रचार प्रसार करता है ।
6. विधायक चुनाव में विशेष चुनावी मुद्दे होते हैं ।
7. सरकार की विफलताएँ ही इसमें मुख्य मुद्दा होता है ।
( 6 ) पूरब प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी का कानून कैसे बना ? अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर - पूरब प्रदेश राज्य की विधानसभा में न्यूनतम मजदूरी कानून बनाने के लिए सबसे पहले मंत्रिमण्डल ने तय किया कि मजदूरों की स्थिति को सुधारने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया जाए । इसलिए श्रम मंत्री ने विधान सभा में न्यूनतम मजदूरी क बिल पेश किया । पहले दिन प्रस्तावित विधेयक की प्रतियाँ बाँटी गई । विधेयक पेश करते हुए श्रममंत्री ने मजदूर संगठनों की माँग को जायज मानते हुए मजदूरी 70 से 100 रु . तथा खेतिहर मजदूरी 50 से 70 रु . किये जाने का प्रस्ताव सदन पटल पर रखा । बिल पर गरमागरम बहस हुई । कोई पक्ष में था तो कोई विपक्ष में आखिर में विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बिल पर काफ चर्चा हो गई है । अगले दिन इस पर मतदान होगा । अगले दिन मतदान हुआ । बिल के पक्ष में 40 और विपक्ष में 29 मत पड़े विधान सभा में बिल पास हो गया । इसके बाद बिल को राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया । उनके हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन गया और सरकारी राजपत्र ( गजट ) में प्रकाशित कर पूरे राज्य में प्रसारित कर दिया गया ।
( 7 ) नीचे विधान सभा और मुख्यमंत्री के कामों की सूच दी गई है । इनके कामों को अलग कीजिए और तालिक बनाइये
राज्य के लिए कानून बनाना , मंत्रियों में विभाग बाँटना , मंत्रियों से काम - काज पर प्रश्न पूछना , बजट पारित करना , मंत्रिमण्डल की बैठक की अध्यक्षता करना ।
उत्तर- मुख्यमंत्री
1. मंत्रियों में विभाग बाँटना ।
2. बजट पारित कराना ।
3. मंत्रिमण्डल की बैठक की अध्यक्षता।
विधानसभा
1. राज्य के लिए कानून बनाना ।
2. मंत्रियों से काम - काज पर प्रश्न पूछना ।
प्रश्न 3. इनके बारे में दो - दो वाक्य लिखिए उम्मीदवार , पार्टी , विधायक , बिल , कानून , मंत्रिमण्डल ।
उत्तर- ( 1 ) उम्मीदवार- उम्मीदवार या चुनाव प्रत्याशी उस व्यक्ति को कहते हैं , जो चुनाव में खड़ा होता है और जिसे वोट दिए जाते हैं । अगर कोई व्यक्ति किसी दल का नहीं है , पर चुनाव लड़ना चाहता है तो वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकता है । ऐसे उम्मीदवार को निर्दलीय कहते हैं ।
( 2 ) पार्टी ( दल ) – सरकार बनाने व शासन के काम काज पर असर डालने के लिए खास तरह के संगठन बनते हैं , जिन्हें राजनैतिक दल या पॉलिटिकल पार्टी कहते हैं । ये राजनैतिक दल चुनावों में भाग लेते हैं तथा लोगों की जीवन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए उपाय ( नीतियाँ ) सुझाते हैं ।
( 3 ) विधायक - विधानसभा चुनाव में जिस प्रत्याशी को सर्वाधिक मत मिलता है , उसे विजयी घोषित किया जाता है । वही व्यक्ति सदन में उस क्षेत्र का विधायक कहलाता है । विधायक क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है ।
( 4 ) बिल - किसी भी समस्या के समाधान के लिए मंत्रिमण्डल द्वारा सदन में प्रस्तुत प्रस्ताव को बिल कहा जाता है । बिल पर गरमारम बहस , संशोधन , मतदान के बाद पारित होने पर राज्यपाल का हस्ताक्षर होता है तो वह कानून बन जाता है ।
( 5 ) कानून – मंत्रिमण्डल द्वारा प्रस्तुत विधेयक में बहस व मतदान के बाद जब राज्यपाल का हस्ताक्षर हो जाता है तो वह कानून बन जाता है । कानून को सरकारी पत्र ( गजट ) के द्वारा पूरे राज्य में प्रसारित किया जाता है ।
( 6 ) मंत्रिमण्डल- मुख्यमंत्री अपने सहयोग के सहयोगियों को तय कर मंत्री के रूप में शपथ दिलाता है । मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के समूह को मंत्रिमण्डल कहा जाता है । इसका कार्य सरकार की नीतियों को लागू करना है ।

0 Comments