हिंदी कक्षा 5 पाठ 20 मस्जिद या पुल

 पाठ 20 मस्जिद या पुल


शब्दार्थ – अंदरूनी = भीतरी ,

 असलियत =सच्चाई ,

 कुहराम = दुःखभरी चीख , 

इंतजार = प्रतीक्षा , 

साध = तीव्र इच्छा , 

झमेला = झंझट , 

बांछें खिलना =  खुश होना , 

दीनदारी = धार्मिकता , 

न्यौता = निमंत्रण , 

 सुकून = शांति , 

ओहदा = पद , 

मुश्किल = कठिनाई , 

आदाब = सलाम , 

बिलखना = फूट - फूटकर रोना , 

चप्पू = नाव खेने का डंडा , 

मझधार = बीच धार , 

सब्र = धैर्य , 

रिआया = प्रजा ,

 हाकिम = अधिकारी , 

सानी =  मिसाल , बराबरी , 

बादशाह = राजा , 

बेकरार = बेचैन , 

बेमिसाल = जिसकी मिसाल न हो ,

गरीब नवाज =  निर्धनों पर कृपा करने वाला ।

प्रश्न और अभ्यास

 प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो 

( 1 ) नक्शे को ध्यान से देखकर बादशाह ने क्या कहा ? उत्तर- नक्शे को ध्यान से देखकर बादशाह ने कहा आसमान को चूमने वाली इसकी ऊँची - ऊँची मीनारें , निराले गुम्बद , खुला तालाब सब के सब बेमिसाल हैं , हमारा ख्याल है कि खुदा के लाखों बंदे इसमें बैठकर अल्लाह ताला से दुआ करेंगे और सुकून पायेंगे । 

( 2 ) गोमती के किनारे नाव के पास आकर अकबर ने क्या देखा ? 

उत्तर -गोमती के किनारे नाव के पास आकर अकबर ने देखा एक 80-90 साल की बुढ़िया अपनी गठरी थामे उस पार जाने के लिए खड़ी है । 

( 3 ) बुढ़िया लोगों की किस परेशानी का बखान कर रही थी ? 

उत्तर- -बुढ़िया लोगों की नदी पार करने की परेशानी का बखान कर रही थी । 

( 4 ) बुढ़िया के घर में कुहराम क्यों मचा था ? 

उत्तर -बुढ़िया के घर में न आने से बच्चे भूख के मारे बिलख - बिलखकर रो रहे थे । इसलिए कोहराम , मचा था । 

( 5 ) शीशे में अपने गालों पर खरोंच के निशान देखकर बादशाह क्यों मुस्कुराया ? 

उत्तर- शीशे में अपने गालों पर खरोंच के निशान देखकर बादशाह इसलिए मुस्कुराया क्योंकि बुढ़िया ने उसे सच्चाई और असलियत का एक सबक सिखाया । 

( 6 ) सूबेदार मुबारक खान बादशाह को क्यों खुश करना चाहता था ? 

उत्तर - सूबेदार मुबारक खान जौनपुर के गोमती नदी के किनारे दूर - दूर तक फैले उस लम्बे चौड़े मैदान में मस्जिद बनाने की बरसों से ख्वाईश थी । इसलिए वह बादशाह को खुश करना चाहता था ताकि वह मस्जिद बनाने के लिए तैयार हो जाये।

( 7 ) बुढ़िया का पारा क्यों ऊपर चढ़ने लगा ? 

उत्तर- बादशाह अकबर को नाव चलाना नहीं आता था । नाव कभी इधर जाती तो कभी उधर बुढ़िया को घर जाने की जल्दी थी । बादशाह के इस प्रकार नाव चलाने से रात हो जायेगी इसलिए बुढ़िया का पारा ऊपर चढ़ने लगा । 

( 8 ) पुल न होने से लोगों को क्या परेशानी होती थी ? उत्तर- पुल न होने से लोगों को बड़ी परेशानी होती थी । सामान खरीदने , बेचने के लिए लोगों को शहर आना पड़ता था । पुल न होने से उनका कामकाज बंद हो जायेगा । पुल न होने से उस पार कोई वैद्य या हकीम भी जाने को तैयार नहीं होता । 

( 9 ) बादशाह ने बुढ़िया को घर तक क्यों पहुँचाया ? उत्तर- अँधेरा हो गया था कहीं उसे ठोकर न लग जाये इसलिए बादशाह ने बुढ़िया को घर तक पहुँचाया । 

( 10 ) बुढ़िया को बादशाह पर गुस्सा क्यों आया ? 

उत्तर - बादशाह के धीरे - धीरे नाव चलने के कारण बुढ़िया को घर पहुँचने में देर हो गयी । घर में कोहराम मचा था । बच्चे बिलखकर रो रहे थे । इसलिए बुढ़िया को बादशाह पर गुस्सा आया ।

( 11 ) अगर बुढ़िया बादशाह को पहचान लेती तो उसका उनके प्रति व्यवहार कैसा होता ? उत्तर- अगर बुढ़िया बादशाह को पहचान लेती तो वह नम्र भाव से कहती “ ओ दुनिया जहान के मालिक अगर तू सचमुच लोगों का भला करना चाहता है तो पहले यहाँ पुल बनवा मस्जिद नहीं । " राजा के सामने उसका व्यवहार प्रजा के समान होता । 

प्रश्न 12. प्रश्न को पढ़ो और लिखो कि यह बात किसने , किससे कब कही - 

( क ) बेशक नक्शा बहुत खूबसूरत है । 

उत्तर - यह कथन बादशाह ने सूबेदार मुबारक खान से उस समय कही जब वह मस्जिद का नक्शा देख रहा था । 

( ख) रोओ मत माई , मैं तुम्हें उस किनारे पहुँचार्य देता हूँ । 

उत्तर - यह कथन बादशाह ने बुढ़िया से उस समय कहा जब नदी के पार पर खड़ी रो रही थी । 

( ग ) अरे अनाड़ी ! नाव उल्टी ले जा रहा है या सीधी । ऐसे चलकर तू हमें कल रात तक घर पहुँचायेगा । 

उत्तर – यह कथन बुढ़िया ने बादशाह से उस समय कहा जब वह नाव चला रहा था । 

( घ ) माई क्यों परेशान होती हैं ? से उस समय उत्तर – यह कथन बादशाह ने बुढ़िया से उस समय कहा जब वह घर पहुँचने के लिए परेशान हो रही थी । 

( ङ ) आज तूने मेरे बच्चों को भूखा मार डाला । 

उत्तर – यह कथन बुढ़िया ने बादश कहा जब उसने अपने पोतों को रोता बिलखता देखा । 

प्रश्न 13. खाली जगह में क्या आयेगा ? कहानी पढ़कर कोष्टक में से सही शब्द छाँटकर लिखो

( क ) बादशाह के पास बहुत कम समय था ।

 ( बुढ़िया , मुबारक खान , बादशाह )

( ख ) नक्शे को देखकर बादशाह की  बांछे खिल गई।

( आँखें , बांछें , बाहें ) 

 ( ग ) मुबारक खान ने  झुककर  आदाब बजाते हुए कहा । ( अकड़कर , झुककर , तनकर ) 

( घ ) अरे अनाड़ी नाव उल्टी ले जा रहा है या सीधी । ( खिलाड़ी , अनाड़ी ) 

( ङ ) यह भी पता नहीं कि नाव को मझधार  में ही डूबा दें ।( नदी , सागर , मझधार ) 

भाषा तत्व एवं व्याकरण 

प्रश्न 1. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ चौकोर में से चुनकर लिखो और मुहावरों  का अपने  वाक्यो में प्रयोग करो।

उत्तर - बांछें खिलना = खुश होना ।

वाक्य – मस्जिद का नक्शा देखकर बादशाह की बांछें खिल गयी । 

धाड़ मारकर रोना = दुःख से रोना चिल्लाना । 

वाक्य – बुढ़िया नदी पार होने का कोई साधन न देखकर धाड़ मारकर रोने लगी । 

कुहराम मचना = जोर से रोना । 

वाक्य –बुढ़िया के घर देर से पहुँचने पर बच्चे कुहराम मचा रहे थे । 

आँखों में खून उतरना = गुस्सा करना । 

वाक्य - बुढ़िया ने बादशाह के दोनों गालों में खरोंच दिया । जिससे बादशाह की आँखों में खून उतर आया । 

जमीन - आसमान एक करना = पूरी कोशिश करना । वाक्य – पी.ई.टी. परीक्षा में सलेक्ट होने के लिए संजय ने जमीन - आसमान एक कर दिया ।

प्रश्न 2. नीचे दिये वाक्यों में रेखांकित शब्दों के स्थान पर सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करो ।

( क ) मुबारक खान ने बादशाह को मस्जिद का नक्शा दिखाया । 

उत्तर – उसने बादशाह को मस्जिद का नक्शा दिखाया । ( ख ) बादशाह मुबारक खान के व्यवहार पर प्रसन्न हुए । 

उत्तर- बादशाह उसके व्यवहार पर प्रसन्न हुए । पुल बनवाने 

( ग ) बादशाह मुबारक खान से के लिए कहा । 

उत्तर - बादशाह ने उससे पुल बनवाने के लिए कहा ।

प्रश्न 3. इन वाक्यों को विधि वाचक वाक्यों में इस तरह बदलो जिससे उनके भाव न बदले ।

अरे ! तू तो नाव सीधी नहीं ले जा रहा है । 

उत्तर- -अरे ! तू तो नाव उल्टी ले जा रहा है ।

 मैं झूठ नहीं बोलता । 

उत्तर – मैं सच बोलता हूँ ।

 वह बदसूरत नहीं है । 

उत्तर - वह खूबसूरत है । 

मैं आज कक्षा में उपस्थित नहीं रहूँगा । 

उत्तर- मैं आज कक्षा में अनुपस्थित रहूँगा । 

चन्द्रशेखर आजाद कायर नहीं थे । 

उत्तर - चन्द्रशेखर आजाद वीर थे ।

प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्दों के हिन्दी पर्यायवाची शब्द लिखो

 नक्शा , मुश्किल , मौका , ख्याल , खुश , हालात , दुनिया , फुरसत । 

उत्तर - नक्शा - मानचित्र रूपरेखा । 

मुश्किल - कठिनाई , अड़चन ।

मौका- अवसर , समय । 

ख्याल- ध्यान , स्मरण । 

खुश - प्रसन्न , आनंद । 

दुनिया -  जगत , संसार । 

हालात -स्थिति , परिस्थिति 

फुरसत -विश्राम , आराम ।  

प्रश्न 5. प्रश्न पर प्रश्न , धमकी पर धमकी , पेड़ का पेड़ , घर का घर शब्द समूहों का अपने वाक्यों में प्रयोग करो - उत्तर - ( क ) प्रश्न पर प्रश्न - रामू पिताजी से विज्ञान के संबंध में प्रश्न पर प्रश्न कर रहा था । 

( ख ) धमकी पर धमकी - उल्टा सीधा नाव चलाने पर बुढ़िया बादशाह को धमकी पर धमकी दे रही थी ।

( ग ) पेड़ का पेड़ – सड़क चौड़ीकरण से पेड़ का पेड़ काट डाला । 

( घ ) घर का घर - आग लग जाने से पूरा घर का घर जल गया । 

प्रश्न 6. ' बे ' जोड़कर कोई दो शब्द बनाओ और उनका वाक्यों में प्रयोग करो । 

उत्तर – बे + पनाह = बेपनाह

 वाक्य - राजू अपने पिता से बेपनाह प्यार करता है । 

बे + दर्द = बेदर्द 

वाक्य – बेदर्द जमाने ने मोहन का कष्ट नहीं समझा ।

Post a Comment

0 Comments