विज्ञान कक्षा सातवीं अध्याय 6 सजीव जगत में संगठन

विज्ञान और प्रौद्योगिकी  कक्षा सातवीं

  अध्याय 6  सजीव जगत में संगठन



संगठन का निम्न स्तर - पादप ऊतक 

इनके उत्तर दीजिए

 प्रश्न 1. पौधों में पाये जाने वाले ऊतकों के नाम एवं उनके कार्य लिखिए । 

उत्तर - पौधों में पाये जाने वाले ऊतकों के नाम एवं कार्य निम्नलिखित हैं

 1. प्रविभाजी ऊतक - इन ऊतकों के कारण तने और जड़ की लम्बाई बढ़ती है । 

2. त्वचीय ऊतक - यह ऊतक पौधे के प्रत्येक भाग जैसे जड़ , तना , पत्ती , फूल , फल तथा बीज सभी का बाहरी आवरण बनाता है । यह पौधे की रक्षा के अलावा श्वसन , प्रकाश संश्लेषण आदि क्रियाओं के लिए ऑक्सीजन , कार्बन डाइऑक्साइड और जल वाष्प का लेन देन भी करता है ।

3. संवहनी ऊतक - यह ऊतक जल , खनिज लवणों तथा भोजन को पौधे के विभिन्न भागों में पहुँचाते हैं ।

4. भरण ऊतक - इसका कार्य पौधों को सहारा देना है । पत्तियों में यह प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण करता है और कई पौधों की जड़ों में भोजन का संग्रहण भी करता है ।

प्रश्न 2. संवहन बंडल क्या है ? पौधों के लिये इनका क्या महत्व हैं ? 

उत्तर - पौधों में जाइलम एवं फ्लोएम का पाया जाने वाला समूह संवहन बंडल कहलाता है । जाइलम का कार्य जल तथा खनिज लवणों को जड़ से पत्तियों तक ले जाना है जबकि फ्लोएम का कार्य पत्तियों में बने भोजन को पेड़ के अन्य भागों तक पहुँचाना है ।

प्रश्न 3. हाथी के शरीर की कोशिकाएँ बड़ी होंगी या चींटी के शरीर की ? लिखिए ।

उत्तर - हाथी तथा चींटी दोनों के शरीर की कोशिकाएँ बराबर होती हैं । सिर्फ चींटी में कोशिकाओं की संख्या कम तथा हाथी में कोशिकाओं की संख्या अधिक होगी ।

जंतु ऊतक 

इनके उत्तर दीजिए -

क्या होता है यदि-

प्रश्न 1. पेशीय ऊतक की कोशिकाओं में फैलने और सिकुड़ने की क्षमता नहीं होती ।

उत्तर - यदि पेशीय ऊतक की कोशिकाओं में फैलने और सिकुड़ने की क्षमता नहीं होती हो हमारे हाथ , पैर तथा अन्य अंगों में गति नहीं हो पाती तथा वे निष्क्रिय हो जाते हैं । 

प्रश्न 2. हमारे शरीर में रक्त नहीं होता । 

उत्तर - यदि हमारे शरीर में रक्त नहीं होता तो हमारे शरीर के समस्त अंगों में ऑक्सीजन का पहुँचाना असंभव होता जिससे हमारे जीवन का अतिस्त्व ही नहीं होता ।

प्रश्न 3. हमारे शरीर में तंत्रिका कोशिकाएँ नहीं होती ।

उत्तर - यदि हमारे शरीर में तंत्रिका कोशिकाएँ नहीं होती तो मस्तिष्क में संवेदनाएँ ही नहीं पहुंच पाती तथा हमें फूलों की खुशबू , चाकलेट का स्वाद , मधुर संगीत अथवा चोट का अनुभव ही नहीं होता ।

 अभ्यास के प्रश्न 

प्रश्न 1. सही उत्तर चुनकर लिखें

1. जीव जगत के संगठन का सबसे निम्न स्तर है 

(क ) अंग

(ख ) ऊतक 

( ग ) कोशिकाएँ 

( घ ) शरीर 

उत्तर- कोशिकाएँ

2. तना बना होता है 

( क ) त्वचीय ऊतक से

( ख ) संवहनी ऊतक से 

( ग ) भरण ऊतक से 

( घ ) उपरोक्त सभी ऊतकों से ।

उत्तर-  उपरोक्त सभी ऊतकों से।

3. हमारे शरीर की त्वचा बनी होती है

( क ) एपीथीलियल ऊतक से

( ख ) कंकाल से

( ग ) रक्त से 

( घ ) तंत्रिका ऊतक से ।

उत्तर-  ( क ) एपीथीलियल ऊतक से।

4. ऊतक की कोशिकाएँ 

( क ) केवल समान रचना वाली होती हैं ।

( ख ) केवल समान कार्य करने वाली होती हैं । 

( ग ) रचना और कार्य में भिन्न होती हैं । 

( घ ) समान रचना और समान कार्य करने वाली होती हैं ।

उत्तर-( ख ) केवल समान कार्य करने वाली होती हैं । 

5. जीव जगत के संगठन का उच्चतम स्तर है।

( क ) जाति 

( ख ) जीवमंडल

( ग ) समुदाय 

( घ ) पारिस्थितिक तंत्र ।

 उत्तर -( ख ) जीवमंडल

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करो–

1. बहुकोशिक जंतुओं में विभिन्न अंग मिलकर अंगतंत्र बनाते हैं । 

2. जड़ और तने के अगले सिरे पर प्रविभाजी ऊतक पाया जाता । 

3. कोशिका - ऊतक- , अंग - अंगतंत्र- शरीर।

4. जैव समुदाय में सभी जलीय और थलीय जंतु आते हैं ।

 5. जीव जाति→ समुदाय → पारिस्थितिकी तंत्र- जीव - मंडल । 

6. अमीबा , पैरामीशियम एककोशीय जीव है।

7. पौधों की जड़ों का जाइलम ऊतक पानी के अवशोषण का कार्य करते हैं । 

8. हड्डियाँ और रक्त संयोजी ऊतक हैं ।

9. पेशीय ऊतक की कोशिकाएँ फैल और  सिकुड़ सकती शरीर  जीव हैं ।

प्रश्न 3. सही अथवा गलत कथन की पहचान कीजिए तथा गलत कथन को सही कर लिखिए

1. संवहनी ऊतक के कारण जड़ और तने की लम्बाई बढ़ती ( गलत )

उत्तर - प्रविभाजी ऊतक के कारण जड़ और तने की लम्बाई बढ़ती है । 

2. पत्तियों में बने भोजन को जाइलम के द्वारा पौधे के दूसरे भागों में पहुँचाया जाता है । ( गलत ) 

उत्तर – पत्तियों में बने हुये भोजन को फ्लोएम के द्वारा पौधों के दूसरे भागों में पहुँचाया जाता है ।

3. उत्सर्जन तंत्र के विभिन्न अंग तंत्रिका कोशिकाओं से बने होते हैं । ( सही)

4. प्रत्येक सजीव अपने पर्यावरण में उपस्थित सजीवों पर निर्भर होता है । ( गलत )

उत्तर - प्रत्येक सजीव अपने पर्यावरण में उपस्थित सजीव एवं निर्जीव दोनों घटकों पर निर्भर रहता है ।

5. पृथ्वी के सारे जीव - मंडल मिलकर पारिस्थितिक तंत्र बनाते हैं । ( गलत ) 

उत्तर - पृथ्वी के सारे पारिस्थितिक तंत्र मिलकर जीव - मंडल बनाते हैं ।

प्रश्न 4. निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए

( 1 ) यदि किसी तालाब में मछलियों के अलावा अन्य सभी सजीव समाप्त हो जाएँ तो क्या होगा ? लिखिए । 

उत्तर - यदि किसी तालाब में मछलियों के अलावा अन्य सभी सजीव समाप्त हो जायें तो मछलियाँ भी स्वत : समाप्त हो जायेगी क्योंकि अन्य सजीवों के समाप्त हो जाने पर मछलियों को भोजन नहीं मिल पायेगा । 

( 2 ) यदि पृथ्वी पर उपस्थित सारी वनस्पति समाप्त हो जाये तो हमारे जीवन पर क्या असर होगा ?

उत्तर - यदि पृथ्वी पर उपस्थित सारी वनस्पति समाप्त हो जाये तो खाद्य श्रृंखला टूट जायेगी और हमें भोजन नहीं मिल पायेगा जिससे हमारा जीवन खतरे में पड़ जायेगा । 

( 3 ) सजीव जगत में संगठन के निम्न स्तर का रेखा चित्र बनाइए ।

उत्तर - सजीव जगत में संगठन के निम्न स्तर का रेखा चित्र निम्नलिखित है कोशिका → ऊतक → अंग → अंगतंत्र → जीव का शरीर । 

( 4 ) निम्नलिखित के नामांकित चित्र बनाइये ( क ) तंत्रिका कोशिका , ( ख ) तने की काट ।










  अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 


लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. पत्ती एक अंग है । समझाइये । 

उत्तर - पत्ती विभिन्न ऊतकों का समूह है , जो आपस में मिलकर किसी विशेष कार्य को करती है , जैसे पत्ती में शिरायें होती य हैं जिनके ऊतकों का कार्य पानी , लवण तथा भोजन का परिवहन करना है । पत्ती के ऊपरी एवं निचली सतह के ऊतकों का कार्य आन्तरिक भागों की रक्षा करना है तथा पत्तियों के भीतर पाये जाने वाले ऊतक का कार्य भोजन बनाना है । ये सभी ऊतक संगठित होकर पत्ती का निर्माण करते हैं अत : पत्ती एक अंग है ।

प्रश्न 2. जन्तु ऊतक किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के वे होते हैं ? इनके नाम लिखिये । 

उत्तर - जन्तुओं में पाये जाने वाले ऊतक को जन्तु ऊतक कहते हैं । ये चार प्रकार के होते हैं 

 1. एपिथीलियल ऊतक ,

 2. तन्त्रिकीय ऊतक ,

 3. मांसपेशीय ऊतक ,

 4. संयोजी ऊतक ।

प्रश्न 3. सजीवों में होने वाली विभिन्न जैविक क्रियाओं के नाम लिखिए । 

उत्तर - सजीवों में निम्नलिखित जैविक क्रियायें होती हैं ( i ) पाचन क्रिया , ( ii ) श्वसन क्रिया , ( iii ) वृद्धि , ( iv ) प्रजनन , ( v ) उत्सर्जन क्रिया ।

प्रश्न 4. ऊतक किस प्रकार बनते हैं ?

उत्तर - जब रचना कार्य एवं उत्पत्ति में समान कोशिकायें संगठित हो जाती हैं , तब ऊतक बनते हैं । 

प्रश्न 5. अंग तथा अंगतंत्र क्या हैं ? उदाहरण सहित समझाइये  

उत्तर - जब अनेक प्रकार के ऊतक आपस में मिलकर कोई विशेष कार्य करते हैं तो इन्हें अंग कहते हैं तथा जब अलग - अलग कार्य करने वाले अंग मिलकर किसी विशेष कार्य को पूर्ण करते हैं तो ये अंग तन्त्र कहलाते हैं , जैसे मुख , अमाशय , आँत आदि अंग हैं जो अलग - अलग कार्य करते हैं , किन्तु ये सभी अंग सम्मिलित रूप से पाचन क्रिया को पूर्ण करते हैं । 

प्रश्न 6. मनुष्य में सबसे बड़ी और सबसे छोटी कोशिकाओं के नाम बताइये ।

 उत्तर - सबसे छोटी कोशिका - रक्त कोशिकाएँ सबसे बड़ी कोशिका - तन्त्रिका कोशिकाएँ ।

 अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1. पौधों के अंग तन्त्रों के नाम लिखिए । 

उत्तर -1 . प्ररोह तंत्र , 2. जड़ तन्त्र ।

प्रश्न 2. कोशिकीय संगठन से कौन - सी रचना बनती हैं ?

उत्तर - कोशिकीय संगठन से ऊतक की रचना बनती है ।

प्रश्न 3. सजीवों के संगठन में ऊतक संगठित होकर किस रचना का निर्माण करते हैं ? 

उत्तर - सजीवों के संगठन में ऊतक संगठित होकर अंगों का निर्माण करते हैं ।

प्रश्न 4. सजीव जगत में संगठन के कौन - कौन से स्तर होते हैं।

उत्तर - सजीव जगत में संगठन के दो स्तर होते हैं

 1.निम्न स्तर , 2. उच्च स्तर ।

प्रश्न 5. पारिस्थितिक तंत्र आपस में मिलकर क्या बनाते हैं ? 

उत्तर – पारिस्थितिक तंत्र आपस में मिलकर जीवमंडल बनाते हैं ।

प्रश्न 6. कोशिकाओं को किसकी सहायता से देखा जा सकता है ?

उत्तर - कोशिकाओं को सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है ।

 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिए

1. ऊतकों के संगठन से बनता है

 ( अ ) अंग 

( ब ) अंगतंत्र 

(स ) जीव

( द ) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

उत्तर -  अंग

2. जीवों का निर्माण होता है

( अ ) कोशिका के संगठन से

( ब ) ऊतकों के संगठन से

( स ) अंगों के संगठन से

( द ) अंग तन्त्रों के संगठन से ।

उत्तर-(द ) अंग तन्त्रों के संगठन से ।

3. सबसे सूक्ष्म कोशिका है

( अ ) रक्त कोशिकायें

( ब ) जीवाणु की कोशिकायें

( स ) अमीबा

( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

उत्तर-   ( अ ) रक्त कोशिकायें

4. जायलम है

( अ ) संवहनी ऊतक

( ब ) त्वचीय ऊतक

( स ) भरण ऊतक

( द ) प्रविभाजी ऊतक ।

उत्तर- ( अ ) संवहनी ऊतक

5. भोज्य पदार्थों को स्थानांतरित करने वाला ऊतक है 

( अ ) जायलम 

( ब ) फ्लोएम 

( स ) भरण ऊतक 

( द ) त्वचीय ऊतक ।

उत्तर-( ब ) फ्लोएम 

6. प्रविभाजी ऊतक पाये जाते हैं 

( अ ) जड़ तथा तनों के अग्रभाग में 

( ब ) केवल जड़ के अग्रभाग में

( स ) केवल तने के अग्रभाग में

( द ) जड़ तथा तने के अग्रभाग में । 

उत्तर -( अ ) जड़ तथा तनों के अग्रभाग में 

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 

1. सजीव समूह में  जन्तु तथा पौधे  आते हैं।

2. पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं । 

 3. जीवधारियों में , जैविक क्रियाएँ लगभग एकसमान होती है । 4. अमीबा एककोशकीय जीव है।

5. उत्सर्जन क्रिया द्वारा सजीव हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर त्यागते हैं । 

6. मनुष्य  बहुकोशिकीय प्राणी है , क्योंकि इनमें कार्य विभाजन होता है । 

7. तन्त्रिकीय ऊतक शरीर के एक भाग से दूसरे भाग तक संवेदनाएँ पहुँचाते हैं ।

8. हड्डी एवं रक्त संयोजी ऊतक हैं । 

9 .मांसपेशीय ऊतक के फैलने तथा सिकुड़ने से अंगों में गति होती है ।

10. आमाशय की एपीथीलियल कोशिकाएँ  पाचक रस का स्त्राव करती हैं । 

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों में सही या गलत बताइये

( क ) ऊतक की संरचना , उसके द्वारा किये गये कार्य पर निर्भर होती है ।  (सही)

( ख ) आपकी त्वचा तथा पत्ती की ऊपरी सतह समान प्रकार की ऊतक से बनी है ।(गलत)

( ग ) पौधों की वृद्धि के लिए संवहन ऊतक उत्तरदायी है ।(गलत)

( घ ) जन्तुओं की वृद्धि के लिए एपीथीलियल ऊतक उत्तरदायी  है(गलत)

(ड.) मनुष्य में गति के लिए केवल मांसपेशीय ऊतक की आवश्यकता है । (सही)

Post a Comment

0 Comments